भारतीय वायु सेना भर्ती 2024: भारतीय वायु सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लोअर डिविजनल क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार एलडीसी (लोअर डिविजनल क्लर्क) के 157 पदों पर हिंदी टाइपिस्ट तथा 18 पदों पर ड्राइवर भर्ती की जाएगी।
भारतीय वायु सेना में एलडीसी के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी पोस्ट में दी गई है। इस पोस्ट में दी गई जानकारी चेक करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से मांगे गए हैं। अभ्यर्थी समय सीमा को ध्यान में रखकर आवेदन फार्म भरे।
भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां
भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
भारतीय वायु सेना में लोअर डिविजनल क्लर्क तथा ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से मांगे गए हैं। यह इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन 3 अगस्त 2024 से प्रारंभ हो जाएंगे, तथा 1 सितंबर 2024 आवेदन फार्म की अंतिम तिथि है।
अभ्यर्थी समय सीमा को ध्यान में रखकर आवेदन फार्म भरे, क्योंकि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
भारतीय वायु सेवा में लोअर डिविजनल क्लर्क तथा ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु का निर्धारण 25 वर्ष किया गया है।
आयु की गणना 1 सितंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान भी दिया गया है।
भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क
भारतीय वायु सेना में लोअर डिविजनल क्लर्क तथा ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया निशुल्क है।
भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया
भारतीय वायु सेवा में लोअर डिविजनल क्लर्क तथा ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल प्रशिक्षण, दस्तावेज सत्यापन तथा चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता
भारतीय वायु सेना में लोअर डिवीजन क्लर्क तथा ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार है:-
लोअर डिविजनल क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक कि किसी भी संस्थान अथवा बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। अभ्यर्थी की हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए। ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी भी संस्थान अथवा बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास लाइट मोटर व्हीकल ( LMV) तथा हेवी मोटर व्हीकल (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
भारतीय वायु सेना में लोअर डिवीजन क्लर्क तथा ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-
- सबसे पहले अभ्यर्थी को इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट के बटन पर क्लिक करें।
- वहां पर ग्रुप सी वैकेंसी 2024 का नोटिफिकेशन दिया गया है उसे ध्यानपूर्वक चेक कर ले।
- उसके पश्चात आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालना है।
- आवेदन फार्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी फोटो सिग्नेचर सभी सेल्फ अटेस्टेड करके लगते हैं।
- आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के पश्चात आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए निर्धारित पते पर भेज दें।
भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 महत्वपूर्ण लिंक्स
- आधिकारिक नोटिफिकेशन – डाउनलोड करें
- एप्लीकेशन फॉर्म – डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट – यहां जाएं
- और अधिक सरकारी नौकरी के लिए – यहां क्लिक करें