Yantra India YIL Apprentice Recruitment 2024 यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार यंत्र इंडिया लिमिटेड कंपनी में 3883 अप्रेंटिस पद भरे जाएंगे। जिसके लिए यंत्र इंडिया अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए 21 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Yantra India YIL Apprentice Recruitment 2024
सरकारी नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए यंत्र इंडिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा सुनहरा अवसर लाया गया है। यंत्र इंडिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा 3883 अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। जिसके लिए कक्षा 10 और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी सभी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई है। यंत्र इंडिया एक सरकारी डिफेंस निर्माता कंपनी है। यंत्र इंडिया कंपनी का मुख्यालय नागपुर में स्थित है। YIL Apprentice Recruitment 2024 के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
Yantra India Apprentice Recruitment 2024 Notification
रिक्रूटमेंट कंपनी | यंत्र इंडिया लिमिटेड (Yantra India Limited) |
रिक्वायरमेंट का नाम | Yantra India Limited Apprentice Recruitment 2024 |
पदों की संख्या | 3883 |
पोस्ट का नाम | YIL Apprentice |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आवेदन शुरू | 22 अक्टूबर से |
यंत्र इंडिया अप्रेंटिस लास्ट डेट | 21 नवंबर 2024 |
YIL Apprentice Recruitment 2024 Important Dates
यंत्र इंडिया अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर से शुरू है । अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन के लिए सभी उम्मीदवार 21 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
YIL Apprentice Registration Dates | 22 October |
YIL Apprentice online form date | 21 November |
YIL Apprentice merit list date | according to notification |
Yantra India YIL Apprentice Recruitment 2024 application Fees
यंत्र इंडिया अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सामान्य श्रेणी/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा
Yantra India YIL Apprentice Recruitment 2024 age limit
यंत्र इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए । अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी
YIL Ordinance Factory Apprentice Recruitment 2024: Vacancy Details
यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अप्रेंटिस पदों के लिए कुल 3883 पद जारी किए गए हैं, जिसमें 2498 आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए है और 1385 नान-आईटीआई उम्मीदवारों के लिए हैं
ITI Pass | 2498 |
Non-ITI Pass | 1385 |
Yantra India YIL Apprentice Recruitment 2024 eligibility
यंत्र इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 में आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई या किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10 में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए
Yantra India Apprentice Recruitment 2024 online form
- यंत्र इंडिया अप्रेंटिस अरे रिक्वायरमेंट ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट yantraindia.co.in पर जाएं
- वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक सभी जानकारी दर्ज करें
- संबंधित दस्तावेज अपलोड करें
- कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें
- अपना नवीनतम फोटो अपलोड करें
- आवेदन फार्म को सबमिट कर दें
Yantra India YIL Apprentice Recruitment 2024 notification pdf | click here |
YIL Apprentice Recruitment 2024 apply online form | click here |