SSC MTS 2024 sarkari result स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) द्वारा मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ (MTS) और हवलदार के 8326 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन भर्ती जारी कर दिया है। एसएससी एमटीएस विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है।
SSC MTS 2024 sarkari result
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ (SSC MTS) और हवलदार के 8,326 रिक्त पदों पर आवेदन सरकारी भर्ती के लिए आमंत्रित किया है। एसएससी स्टेनोग्राफर के नोटिफिकेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे आवेदन शुरू होने की तिथि, एप्लीकेशन की अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस, आवेदन कैसे करें जैसी सभी जानकारी को इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें, नोटिफिकेशन का डायरेक्ट पीडीएफ लिंक नीचे दिया गया है।
SSC MTS & Havaldar Recruitment 2024 application fees
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा सभी श्रेणी की महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क (₹0) है।
SSC MTS & Havaldar notification 2024 imp dates
- ऑनलाइन आवेदन शुरू — 27 जून 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि — 3 अगस्त 2024 रात 11:00 बजे तक
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि — 4 अगस्त 2024
- एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन डेट — 16-17 अगस्त 2024
- CBT एग्जाम डेट पेपर 1 — अक्टूबर- नवंबर 2024
- पेपर 2 एग्जाम डेट — नोटिफिकेशन के अनुसार
SSC MTS Multi Tasking Staff & Havaldar Recruitment 2024 Vacancy details
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 में कुल 8326 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ (MTS) के 4887 पद हैं और हवलदार के 3439 पद हैं।
Post Name | No. of Posts |
SSC MTS Multi Tasking (Non-Technical) Staff | 4887 |
Havaldar | 3439 |
एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 – 27 वर्ष पोस्ट के अनुसार होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को एसएससी मल्टीटास्किंग और हवलदार रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन रूल 2024 के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
SSC MTS & Havaldar Bharti 2024 Educational Qualification
एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना चाहिए।
एसएससी हवलदार के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना चाहिए
SSC MTS & Havaldar Eligibility
- Walking
- पुरुष — 1600 मीटर 15 मिनट में
- महिला — 1 किलोमीटर 20 मिनट में
- Height
- पुरुष — 157.5 CMS | महिला — 152 CMS
- छाती पुरुष — 81-86 CMS
एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया
एसएससी एमटीएस में अभ्यर्थियों का अंतिम चयन CBT-1 & CBT-2 और दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
SSC MTS 2024 Apply online
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को निम्न चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले अभ्यर्थी SSC OTR वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा
- SSC OTR रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए APPLY ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination,2024 के सामने APPLY ऑप्शन पर क्लिक करें
- अभ्यर्थी यूजरनेम (एसएससी रजिस्ट्रेशन), पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर लॉगिन करें
- अब एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें
- संबंधित दस्तावेज, नवीनतम फोटो और स्टैंड सिग्नेचर अपलोड करें
- अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें
- एप्लीकेशन फॉर्म में दर्ज की गई सभी जानकारी को पुनः चेक कर लें
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें
Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2024 — Notification
SSC MTS 2024 sarkari result — Apply
Latest Sarkari Naukari — CHeck Now