BPSSC SI Vacancy 2024: बिहार पुलिस कार्मिक विभाग के द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि 20000 पदों पर बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के बाद, दरोगा के 2000 पदों पर भी अभी भर्ती होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए महिला तथा पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जल्द ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
कार्मिक विभाग के डीआईजी रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि 20000 पदों पर बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के बाद अब सब इंस्पेक्टर के 2000 पदों पर भर्ती निकलेगी बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसी साल बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। भर्ती से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
डीआईजी रंजीत कुमार मिश्रा के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार बीपी एसएससी द्वारा चयनित 1275 सब इंस्पेक्टर्स की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है। इन सभी की नियुक्ति उनके गृह जिला के क्षेत्र कार्यालय रेंज दिग ऑफिस में नियुक्ति की कार्यवाही होगी। यह प्रक्रिया 1 अगस्त से 10 अगस्त तक होगी।
अभ्यर्थियों को पहचान के 11 डॉक्यूमेंट की सूची दी गई है जो उन्हें अपने साथ लेकर जाने हैं इन सभी का वहां पर चरित्र सत्यापन तथा मेडिकल जांच होगा। इसके अलावा उनकी जॉइनिंग जिला के आदेश पुलिस मुख्यालय से अगले 10 दिनों के भीतर चला जाएगा।
BPSSC SI Vacancy 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
BPSSC SI Vacancy 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
बीपी एसएससी के द्वारा सी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। जिसके अनुसार आवेदन की तिथियां निर्धारित की जाएगी।
BPSSC SI Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा
बिहार पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
BPSSC SI Vacancy 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता
बिहार पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी विषय में स्नातक पास अनिवार्य है।
BPSSC SI Vacancy 2024 के लिए चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस अपार सेवा आयोग के द्वारा जारी की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार BPSSC SI Bharti 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा –
(1) प्रारंभिक लिखित परीक्षा,
(2) मुख्य लिखित परीक्षा,
(3) फिजिकल टेस्ट।
अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य है।
अंत में दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
BPSSC SI Vacancy 2024 के लिए शारीरिक मापदंड
बिहार पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंड के लिए जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इस भर्ती के लिए चाहे महिला हो या पुरुष शारीरिक मापदंड की जानकारी बहुत आवश्यक है, जो की निम्न प्रकार है:-
ऊंचाई (लंबाई)
- सामान्य वर्ग (अनारक्षित वर्ग) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर तथा न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)
- सामान्य वर्ग (अनारक्षित वर्ग), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए – बिना फुलाए – 81 सेंटीमीटर (न्यूनतम) ।
- फुलाकर – 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम) (फूलने के बाद सीना में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अनिवार्य होगा)।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए – बिना फुलाए – 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम)।
- फुलाकर – 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम) ( फूलने के बाद सीना में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अनिवार्य होगा)।
BPSSC SI Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
बिहार पुलिस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अपनी योग्यता के अनुसार ही ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-
- सबसे पहले अभ्यर्थी को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in/ पर जाना होगा।
- वहां पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें और जानकारी प्राप्त करें।
- अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करें।
- यहां पर फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
- आवेदन फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
- आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करने से पूर्व एक बार चेक कर ले कहीं कोई एंट्री रह तो नहीं गई है।
- अंत में आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।
BPSSC SI Vacancy 2024 Important Links
आधिकारिक वेबसाइट – यहां जाएं
ऑनलाइन अप्लाई – यहां से करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन – डाउनलोड करें
और अधिक सरकारी नौकरी के लिए – यहां क्लिक करें