EXIM Bank MT Recruitment 2024: एक्सिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर बंपर भर्ती

EXIM Bank MT Recruitment 2024 एक्सिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए विज्ञापन भर्ती जारी किया गया है। विज्ञापन नोटिफिकेशन एक्सिम बैंक की ऑफिशल वेबसाइट eximbankindia.in पर जारी किया गया है। एक्सिम बैंक के इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। exim bank management trainee से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां इस पोस्ट के माध्यम से दी गई हैं।

EXIM Bank MT Recruitment 2024

सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बैंक मैं सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक आफ इंडिया (EXIM Bank) बैंक में Management Trainee के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। Exim Bank Management Trainee पोस्ट पर आवेदन के लिए सभी इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थी 7 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां यहां पर विस्तार पूर्वक दी गई हैं।

EXIM Bank Management Trainee Notification 2024

 रिक्रूटमेंट ऑर्गेनाइजेशनEXIM Bank of India
 परीक्षा का नामEXIM Bank MT Recruitment 2024
 पोस्ट का नामExim Bank Management Trainee
 पदों की संख्या50
Exim Bank MT Salary₹62,480
Exim Bank MT Last Date 7 अक्टूबर 2024
 ऑफिशल वेबसाइटeximbankindia.in
EXIM Bank Management Trainee Notification 2024

EXIM Bank MT Recruitment 2024 Last Date

एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर 2024 से शुरू है। इन पदों के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक्सिम बैंक एक महत्वपूर्ण सरकारी बैंक है। जो की आयत और निर्यात संबंधी की वित्तीय लेनदेन कार्यों के लिए भारत सरकार प्रमुख बैंक है। एक्सिम बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी अप्लाई ऑनलाइन लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2024 है।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू – 18 सितंबर 2024
  • Exim Bank MT Last Date – 7 अक्टूबर 2024
  • Exim Bank MT Exam Date – अक्टूबर 2024
  • एक्सिम बैंक का एडमिट कार्ड – थर्ड वीक 2024

EXIM Bank MT Recruitment 2024 Application Fees

एक्सिम बैंक रिक्रूटमेंट मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन फीस केवल ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड से जमा कर सकते हैं।

EXIM Bank Vacancy Details 2024

एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी रिक्रूटमेंट 2024 के अंतर्गत कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी-

EXIM BANK NO. OF VACANCIES FOR THE RECRUITMENT OF MANAGEMENT TRAINEES ON DIRECT RECRUITMENT BASIS

EXIM BANK MT VacancyNo. of Post
UR22
SC07
ST03
OBC13
EWS05
PwD02
EXIM Bank Management Trainee Vacancy 2024

EXIM Bank MT Age Limit

एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी 2024 पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

EXIM Bank MT Academic Qualification

एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी वैकेंसी 2024 मैं आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री में पास होना चाहिए और पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA/PGDBA/PGDBM) फाइनेंस या इंटरनेशनल बिजनेस में पास होना चाहिए।

EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEESRequired Qualification
EXIM BANK MT PostGraduation with 60% Marks in Any Stream and Post Graduation (MBA/PGDBA/PGDBM) in Finance or International Business or CA

EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEES Selection Process

एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी 2024 पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सब्जेक्टिव नॉलेज चेक करने के लिए लिखित पेपर ढाई घंटे जो की 100 मार्क्स के लिए होगा। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट में लिखित परीक्षा का वेटज 70% और इंटरव्यू का वेटज 30% होगा।

EXIM Bank MT Recruitment 2024 apply online

  •  एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनिं पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  •  वेबसाइट पर दिए गए “VACANCIES FOR THE RECRUITMENT OF MANAGEMENT TRAINEES ON DIRECT RECRUITMENT BASIS” लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें
  •  रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें
  •  लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ आवेदन फार्म को लॉगिन करें
  •  आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें
  •  संबंधित दस्तावेज अपलोड करें
  •  नवीनतम फोटो और स्कैन सिग्नेचर अपलोड करें
  •  अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें
  •  एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें

EXIM Bank Management Trainee (MT) 2024 online Form

EXIM Bank Management Trainee
Notification 2024 Notification PDF
 यहां से पढ़ें
EXIM Bank MT Recruitment 2024
Apply Online
Click Here
Check Latest Govt. JobClick Here
EXIM Bank MT Recruitment 2024 Notification

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment