Railway RRB ALP Modify Preference Zone रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में जोन चेंज, मॉडिफाई, और प्रेफरेंस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आरआरबी ALP रिक्रूटमेंट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म मॉडिफिकेशन से संबंधित जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी गई है।
Railway RRB ALP Modify Preference Zone
रेलवे आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 विज्ञापन संख्या CEN 01/2024 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में रेलवे जोन चेंज और प्रेफरेंस के लिए के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिन्हें भी अपने आवेदन फार्म में मॉडिफाई करना है। RRB ALP Recruitment आवेदन फार्म को भरने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। आवेदन फार्म में मॉडिफाई करने से पहले सभी अभ्यर्थी रेलवे आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती Change / Update Zone Prefrence नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
RRB ALP Zone Change & Update Zone Preference
RRB ALP Zone Change शुरू — 29 जुलाई 2024 से
RRB ALP Update Zone Prefrence अंतिम तिथि — 8 अगस्त 2024 तक
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट ऑनलाइन आवेदन फार्म में मॉडिफाई करने वाले सभी अभ्यर्थी निश्चित समय सीमा के अंतराल में आवेदन फार्म में जून प्रेफरेंस को चेंज कर सकते हैं।
Railway RRB ALP Online Modify Form
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती विज्ञापन संख्या CEN-01/2024 को भरने वाले सभी अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में निशुल्क मॉडिफाई कर सकते हैं। RRB ALP Zone Change करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की शुल्क देने की जरूरत नहीं है।
Railway RRB ALP Vacancy 2024
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 में कुल 18799 पदों पर भर्ती होना है। कैटिगरी वाइज पदों की संख्या इस प्रकार है।
कैटिगरी | वेकेंसी |
अनारक्षित वर्ग (UR) | 8149 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 4538 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 1798 |
अनुसूचित जाति वर्ग (SC) | 2735 |
अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) | 1579 |
How to Change Zone Preference of Railway RRB ALP Online Form
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट आवेदन फार्म में (Railway RRB ALP Modify Preference Zone) केवल ऑनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं।
- कैंडिडेट सबसे पहले RRB ALP Modify Preference ZONE नोटिफिकेशन पढ़ें
- अब कैंडिडेट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (www.rrbapply.gov.in) पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करें
- अब आपके सामने आपका RRB ALP Application Form खुलकर आ जाएगा
- इस प्रकार से यदि आपके आवेदन फार्म में कोई मिस्टेक है तो उसे सही कर सकते हैं
Railway RRB ALP Modify Preference Zone — नोटिफिकेशन पढ़ें
Railway RRB ALP Modify Form — Click Here
Check Latest Update — Click Here