Rajasthan School Teacher Bharti राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा राजस्थान स्कूल टीचर के 2202 रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। आरपीएससी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के अनुसार यह सभी पोस्ट प्राध्यापक और कोच (स्कूल शिक्षा) के हैं। स्कूल टीचर के लिए इच्छुक और योग्य सभी महिला और पुरुष उम्मीदवार 4 दिसंबर 2024 तक आयोग के आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Rajasthan School Teacher Bharti
सरकारी टीचर का सपना देख रहे पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 के अंतर्गत प्राध्यापक और कोच (स्कूल शिक्षा) के लिए 2202 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। आरपीएससी नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न 24 विषयों के लिए 2202 स्कूल लेक्चरर की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर 2024 से शुरू है जो भी अभ्यर्थी आवेदन के लिए इच्छुक है अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
RPSC Professor and Coach Bharti 2024 Notification
आयोग | राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) |
रिक्रूटमेंट | RPSC School Lecturer PGT Teacher Recruitment |
पोस्ट का नाम | School Lecturer प्राध्यापक और कोच (स्कूल शिक्षा) |
पदों की संख्या | 2202 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 5 नवंबर से |
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर फॉर्म लास्ट डेट | 4 दिसंबर 2024 |
Rajasthan School Teacher Bharti Important Dates
राजस्थान स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट ऑनलाइन फार्म 5 नवंबर 2024 से शुरू है । स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार 4 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं । आवेदन फार्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से भरे जाएंगे
RPSC School Lecturer online Form Start | 5 नवंबर से |
RPSC School Lecturer online Form Last date | 4 दिसंबर |
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर एक्जाम डेट | नोटिफिकेशन के अनुसार |
Rajasthan School Teacher Bharti application fees
राजस्थान स्कूल लेक्चर पदों पर आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ₹400 आवेदन शुल्क देना होगा । आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं
Rajasthan School Teacher Bharti age limit
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए । आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर होगी । आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी
RPSC School Lecturer Recruitment 2024 educational qualification
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती फार्म 2024 में आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए । साथ ही उम्मीदवार के पास B.Ed/DlEed की डिग्री होनी चाहिए
RPSC School Lecturer Vacancy Details
Rajasthan School Teacher Bharti notification के अनुसार 40 विभिन्न विषयों में कुल 2202 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी
Subject | RPSC School Lecturer Vacancy |
हिंदी | 350 पद |
संस्कृत | 64 पद |
पंजाबी | 11 पद |
इतिहास | 90 पद |
भूगोल | 210 पद |
समाजशास्त्र | 16 पद |
केमिस्ट्री | 36 पद |
गणित | 153 पद |
कॉमर्स | 340 पद |
संगीत | 06 पद |
कोच कुश्ती | 01 पद |
कोच हॉकी | 01 पद |
इंग्लिश | 325 पद |
राजस्थानी | 07 पद |
उर्दू | 26 पद |
राजनीति विज्ञान | 225 पद |
अर्थशास्त्र | 35 पद |
गृह विज्ञान | 16 पद |
फिजिक्स | 147 पद |
बायोलॉजी | 67 पद |
ड्राइंग | 35 पद |
फिजिकल एजुकेशन | 37 पद |
कोच को को | 01 पद |
कोच फुटबॉल | 03 पद |
Rajasthan School Teacher Bharti online Form 2024
- राजस्थान स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट ऑनलाइन फॉर्म 2024 के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट पर दिए गए रिक्वायरमेंट लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन के लिए लॉगिन करें
- आवेदन फार्म में मांगी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें
- अपना नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें
- आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर दें
Rajasthan School Lecturer Recruitment 2024 Notification PDF | यहां से पढ़ें |
RPSC School Lecturer PGT Recruitment 2024 Apply Online | यहां से आवेदन करें |
Check School Teacher Vacancy | click Here |