RPSC Lecturer Recruitment 2024: राजस्थान में लेक्चरर के बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

RPSC Lecturer Recruitment 2024: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा राजस्थान स्कूल टीचर के 2000 से ज्यादा रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। आरपीएससी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के अनुसार यह सभी पोस्ट प्राध्यापक और कोच (स्कूल शिक्षा) के हैं। स्कूल टीचर के लिए इच्छुक और योग्य सभी महिला और पुरुष उम्मीदवार 4 दिसंबर 2024 तक आयोग के आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

RPSC Lecturer Recruitment 2024

सरकारी टीचर का सपना देख रहे पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 के अंतर्गत प्राध्यापक और कोच (स्कूल शिक्षा) के लिए 2202 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

आरपीएससी नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न 24 विषयों के लिए 2202 स्कूल लेक्चरर की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर 2024 से शुरू है जो भी अभ्यर्थी आवेदन के लिए इच्छुक है अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

RPSC Professor and Coach Bharti 2024 Notification

आयोगराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
रिक्रूटमेंटRPSC School Lecturer PGT Teacher Recruitment
पोस्ट का नामSchool Lecturer प्राध्यापक और कोच (स्कूल शिक्षा)
पदों की संख्या2202
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुरू5 नवंबर से
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर फॉर्म लास्ट डेट4 दिसंबर 2024
RPSC Lecturer Recruitment 2024 Notification

RPSC Lecturer Recruitment 2024 Important Dates

राजस्थान स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट ऑनलाइन फार्म 5 नवंबर 2024 से शुरू है । स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार 4 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फार्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से भरे जाएंगे।

RPSC School Lecturer online Form Start5 नवंबर 2024 से
RPSC School Lecturer online Form Last date4 दिसंबर 2024
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर एक्जाम डेटनोटिफिकेशन के अनुसार

RPSC Lecturer Recruitment 2024 Age Limit

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर होगी। आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

RPSC Lecturer Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

सामान्य (अनारक्षित)/पिछड़ा वर्ग के क्रिमी लेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग की उम्मीदवारों (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर/अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग की उम्मीदवारों को ₹400 आवेदन शुल्क देना होगा।

RPSC Lecturer Recruitment 2024

RPSC Lecturer Recruitment 2024 Educational Qualification

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती फार्म 2024 में आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास B.Ed/DlEed की डिग्री होनी चाहिए

RPSC Lecturer Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

आरपीएससी रिफ्लेक्सचरल रिक्रूटमेंट 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

RPSC Lecturer Recruitment 2024 Vacancy Details

RPSC Lecturer Recruitment 2024 notification के अनुसार 40 विभिन्न विषयों में कुल 2202 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

SubjectRPSC School Lecturer Vacancy
हिंदी350 पद
संस्कृत64 पद
पंजाबी11 पद
इतिहास90 पद
भूगोल210 पद
समाजशास्त्र16 पद
केमिस्ट्री36 पद
गणित153 पद
कॉमर्स340 पद
संगीत06 पद
कोच कुश्ती01 पद
कोच हॉकी01 पद
इंग्लिश325 पद
राजस्थानी07 पद
उर्दू26 पद
राजनीति विज्ञान225 पद
अर्थशास्त्र35 पद
गृह विज्ञान16 पद
फिजिक्स147 पद
बायोलॉजी67 पद
ड्राइंग35 पद
फिजिकल एजुकेशन37 पद
कोच को को01 पद
कोच फुटबॉल03 पद
RPSC Lecturer Recruitment 2024 Vacancy Details

RPSC Lecturer Recruitment 2024 Online Form

आरबीएसई लेक्चरर रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  • राजस्थान स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट ऑनलाइन फॉर्म 2024 के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए रिक्वायरमेंट लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन के लिए लॉगिन करें।
  • आवेदन फार्म में मांगी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • अपना नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर दें।

RPSC Lecturer Recruitment 2024 Important Links

RPSC Lecturer Recruitment 2024 Notification PDFयहां से पढ़ें
RPSC Lecturer Recruitment 2024 Apply Online FormClick Here
RPSC Official WebsiteClick Here
Check Latest Govt. JobClick Here

RPSC Lecturer Recruitment 2024 से संबंधित कोई प्रश्न या समस्या के लिए आप हमसे व्हाट्सएप पर बात कर सकते हैं। हम आपके प्रश्न का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे — Chat with me

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment