RRB NTPC 2024: रेलवे में विभिन्न 11558 पदों पर सरकारी भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास करें आवेदन

RRB NTPC 2024 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न पदों स्टेशन मास्टर, टिकट क्लर्क, टाइपिस्ट, असिस्टेंट, अकाउंटेंट क्लर्क के लिए 11558 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे नोटिफिकेशन लेवल-2, लेवल-3, लेवल-5, लेवल-6 के विभिन्न पदों के लिए है। इस रेलवे नोटिफिकेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस पोस्ट के माध्यम से दी गई हैं।

RRB NTPC 2024

रेलवे सरकारी नौकरी की तैयारी करें युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 11558 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह सभी सरकारी भर्तियां रेलवे नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटिगरी (RRB NTPC 2024)के के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए (जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइमकीपर, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर) हैं। रेलवे भर्ती के लिए योग्य महिला व पुरुष अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2024 Recruitment

 भर्ती बोर्ड का नाम रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)
 नौकरी सरकारी नौकरी
 नौकरी का स्थान संपूर्ण भारत
 पदों की संख्या11558
 पदनामRRB NTPC Vacancy
सीनियर टाइमकीपर, कमर्शियल अप्रेंटिस,
स्टेशन मास्टर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट,
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क,
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर
अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट
 आवेदन मोड  ऑनलाइन
 शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12 पास/स्नातक
 आयु सीमा 18 से 30 वर्ष/18 से 33 वर्ष
 आरआरबी एनटीपीसी चयन प्रक्रियाCBT-1, CBT-2, Skill Test, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल परीक्षण
 ऑफिशल वेबसाइटrrbapply.gov.in
RRB NTPC 2024 Recruitment

RRB NTPC 2024 Notification – महत्वपूर्ण तिथियां

  •  नोटिफिकेशन- अगस्त 2024
  •  आवेदन शुरू — सितंबर 2024
  •  आवेदन अंतिम तिथि — 2 अक्टूबर 2024
  • CBT-1 परीक्षा– नोटिफिकेशन के अनुसार
  • CBT-1 परीक्षा रिजल्ट — नोटिफिकेशन के अनुसार

RRB NTPC 2024 Vacancy Age Limit

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2024 में ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को रेलवे सरकारी नौकरी नियमानुसार आयु सीमा में 3 साल और 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

आरआरबी एनटीपीसी वेकेंसी 2024 शैक्षणिक योग्यता

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी रेलवे नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटिगरी वैकेंसी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी कक्षा 12 पास/स्नातक पास होना चाहिए। स्टेशन मास्टर, कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अप्रेंटिस आदि पदों के लिए अभ्यर्थी स्नातक पास होना चाहिए।

RRB NTPC 2024 Vacancy Details

रेलवे एनटीपीसी वेकेंसी कक्षा 12 पास के लिए – आयु सीमा 18 से 30 वर्ष

 पद का नाम पदों की संख्या
 जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 990
 अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट 361
 ट्रेन क्लर्क 68
 कमर्शियल कम टिकट क्लर्क 1985

 रेलवे एनटीपीसी वैकेंसी स्नातक के लिए – आयु सीमा 18 से 33 वर्ष

 पद का नाम पदों की संख्या
 गुड्स ट्रेन मैनेजर 2684
कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर 1737
सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट 725
 जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट 1371
 स्टेशन मास्टर 963

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 आवेदन फीस

रेलवे एनटीपीसी परीक्षा भर्ती 2024 में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क कैटिगरी वाइज किस प्रकार है-

CategoryFee
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ₹500
नोट – रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन CBT-1 परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को ₹400 रिफंड कर दिए जाएंगे
 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ₹250
नोट- रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन CBT-1 परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को ₹250 रिफंड कर दिए जाएंगे

RRB NTPC Recruitment 2024 Notification — Download PDF

RRB NTPC APPLY Online — Click Here

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment