SIM Port to BSNL यदि आप भी जियो और एयरटेल के महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं, तो अपने सिम को आसानी से बीएसएनल में पोर्ट कर सकते हैं। बीएसएनल एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है। जिसके रिचार्ज प्लान सबसे सस्ते हैं। bsnl sim porting करने के लिए इस पोस्ट के माध्यम से SIM Port to BSNL पूरी प्रक्रिया बताई गई है।
SIM Port to BSNL
SIM Port to BSNL– प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद सोशल मीडिया पर Port to BSNL ट्रेंड चल रहा है। लोगों के द्वारा कैंपेन चलाया जा रहा है, कि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को सबक सिखाने के लिए अपने Vi, JIO और Airtel SIM को BSNL में Port करें।
जिसके लिए लोग #SwitchtoBSNL हैशटैग भी चला रहे हैं। क्योंकि हाल ही में JIO और Airtel के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद लोग काफी परेशान हैं। यदि आप भी Vi, JIO और Airtel टेलीकॉम यूजर है, तो आप भी आसानी से अपना सिम बीएसएनल में पोर्ट कर सकते हैं। bsnl sim porting पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है।
अपने नंबर को BSNL में कैसे पोर्ट करें?
How to Port JIO to BSNL? किसी भी कंपनी के सिम को दूसरे कंपनी के सिम में पोर्ट करने के लिए Unique Porting Code (UPC) की जरूरत होती है। इस कोड के लिए अपने मौजूदा नंबर से और PORT लिखें और स्पेस देकर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर टाइप कर मैसेज को 1900 पर भेज दें।
इसके बाद आपके नंबर पर UPC कोड आ जाएगा। यदि आप जम्मू कश्मीर सर्कल के यूजर हैं तो 1900 पर कॉल करना होगा। इसके बाद आपको यूपीसी कोड मिल जाएगा। यूपीसी कोड की वैलिडिटी 15 दिन तक होती है, यानी कि कोड मिलने के 15 दिन के अंदर आपको अपना JIO, Vi or Airtel SIM बीएसएनल कंपनी के सिम में पोर्ट करने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
अब आपको मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के लिए अपने नजदीकी बीएसएनएल कस्टमर सेवा केंद्र, अधिकृत फ्रेंचाइजी या रिटेलर के पास जाना होगा। यहां पर आपको एक नया सिम दिया जाएगा, आप अब आपको बीएसएनल के इस नई सिम से अपने मौजूदा नंबर से प्राप्त UPC Code सबमिट करना होगा। इस तरह आपका मौजूदा Vi, जिओ या एयरटेल सिम बीएसएनएल नंबर में पोर्ट हो जाएगा।
BSNL Prepaid Recharge Plans
BSNL Recharge Price | Plans | Validity |
₹108 | Unlimited Calls, 1GB Data/Day | 60 Days |
₹139 | Unlimited Calls, 1.5 GB Data/Day | 28 Days |
₹197 | Unlimited Calls, 2GB Data/Day | 70 Days |
₹797 | Unlimited Calls, 2GB Data/Day | 300 Days |
₹397 | Unlimited Calls, 2GB Data/Day | 150 Days |
₹411 | Unlimited Calls, 2GB Data/Day | 90 Days |
₹485 | Unlimited Calls, 1.5 GB Data/Day | 82 Days |
Check Latest BSNL Recharge Plans — Click Here
bsnl online recharge — Click Here
SIM Port to BSNL Latest Update — Click Here