Swiggy Sales Manager Job Vacancy: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी में निकली जॉब, सैलरी 45000

Swiggy Sales Manager Job Vacancy फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने सेल्स मैनेजर पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है। स्विगी सेल्स मैनेजर पोस्ट के लिए इच्छुक सभी महिला व पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ई-कॉमर्स व्यवसाय से संबंधित नॉलेज होना चाहिए। स्विगी सेल्स मैनेजर जॉब से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस पोस्ट के माध्यम से दी गई हैं।

Swiggy Sales Manager Job Vacancy

बेरोजगार युवाओं के लिए फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy में सेल्स मैनेजर पोस्ट के लिए बंपर भर्ती निकाली गई हैं। सेल्स मैनेजर के यह सभी पद दिल्ली शहर के लिए हैं। प्राइवेट कंपनी में जॉब करने की सोच रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। स्विगी सेल्स मैनेजर जॉब आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास ई-कॉमर्स से संबंधित नॉलेज होना चाहिए। सेल्स मैनेजर जॉब के लिए कैसे आवेदन करें संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Swiggy Sales Manager Job Details

 रिक्रूटमेंट ऑर्गेनाइजेशनSwiggy Food Delivery Company
 नौकरी प्राइवेट जॉब
 पोस्टसेल्स मैनेजर जॉब
 लोकेशन नई दिल्ली
 सैलरी ₹42,000 से लेकर 1.5 लाख रुपए महीना
 ऑफिशल वेबसाइटcareers.swiggy.com

Swiggy Sales Manager Job Role and Responsibility

  •  कंपनी के लिए नई रेस्टोरेंट के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन करना
  •  मौजूदा और नए कस्टमर के लिए इंक्वारी हैंडल करना
  •  कंपनी के लिए सेल्स लीड बढ़ाना
  •  बिना ऑन बोर्ड रेस्टोरेंट को प्रेरित करने कंपनी के साथ ऑन बोर्ड करना
  •  रेस्टोरेंट मलिक के साथ स्ट्रांग रिलेशनशिप मेंटेन रखना
  •  उन्हें मार्केट और बिजनेस से संबंधित इश्यूज, सलाह और सॉल्यूशन मुहैया कराना
  •  सेल्स एडमिनिस्ट्रेशन और परफॉर्मेंस को हैंडल करना
  •  सेल्स, रिवेन्यू और टारगेट को मिलाकर एक्शन प्लान तैयार करना
  •  तय किए गए टारगेट को तय समय पर पूर्ण करना
  •  मार्केट में कंपनी की पहचान बढ़ाना और उन वैल्यूज पर खराब करना जिनके लिए कंपनी जानी जाती है

Educational Qualification

Swiggy Sales Manager Job पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री के साथ पास होना चाहिए और कंप्यूटर, इंटरनेट, ऑनलाइन वर्क का अच्छा नॉलेज होना चाहिए

Experience

सेल्स डोमेन में 1 या 2 साल के एक्सपीरियंस वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी, फ्रेशर्स उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Skills for Private Job

  •  उम्मीदवार की कॉन्फिडेंस, प्लेसिंग पर्सनालिटी होनी चाहिए
  •  इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल होने चाहिए
  •  हिंदी और इंग्लिश दोनों पर अच्छा कमान होना चाहिए
  •  सेल्स के लिए आवश्यक एटीट्यूड होना चाहिए
  •  टीम प्लेयर के रूप में कार्य करने की आदत होनी चाहिए
  •  टीम को लीड करने की क्षमता होनी चाहिए
  •  एनालिटिकल चीजों को हैंडल करने का माइंडसेट होना चाहिए
  • इन्नोवेटिव माइंडसेट का होना चाहिए
  •  फ्लैक्सिबल टाइम में काम करने के लिए रेडी रहना चाहिए
  •  कंप्यूटर, इंटरनेट और ऑनलाइन वर्क करने वाले होना चाहिए

Swiggy Sales Manager Job Salary

कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक सिलेक्टेड उम्मीदवार को ₹45,000 रुपए से लेकर ₹4,00,000 तक मासिक वेतन होगा

Job Location

 कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक सेल्स मैनेजर पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों का जॉब लोकेशन दिल्ली होगा

Swiggy Sales Manager Job Apply Online

Swiggy Sales Manager Job Apply Online
Check Latest JobClick Here
Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment