UP ANM GNM Admission Online Form 2024: यूपी एएनएम जीएनएम कोर्स की पढ़ाई के लिए आवेदन शुरू

UP ANM GNM Admission: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश में ANM GNM डिप्लोमा ट्रेंनिंग कोर्स 2024 मैं दाखिला लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इस कोर्स के लिए इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें

UP ANM GNM Admission

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए UP ANM GNM कोर्स है। ANM कोर्स 2 वर्ष की डिप्लोमा है, जबकी GNM कोर्स 3 वर्षी डिप्लोमा है। इस डिप्लोमा कोर्स के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी इच्छुक & योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी सभी जानकारियां नीचे विस्तार पूर्वक दी गई हैं।

UP ANM GNM Admission Online Form संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू — 1 जुलाई 2024

आवेदन की अंतिम तिथि — 31 जुलाई 2024

UP ANM GNM Online Form Fees

उत्तर प्रदेश ANM GNM कोर्स करने के लिए सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/EWS के अभ्यर्थियों को ₹200, जबकि SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा।

आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड़ से ही मान्य होगा, आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 हैं।

UP ANM GNM Admission Age Limit

यूपी एएनएम जीएनएम कोर्स मैं दाखिला लेने के लिए लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी, इसके लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

UP ANM GNM Admission Details Total Seat — 2253

CourseSeatEligibility
ANM1800केवल महिला कैंडिडेट के लिए.
कक्षा 12 पास पास होना
GEN/OBC/EWS — 45%
SC/ST — 40%
GNM453कक्षा 12 पास होना
हाई स्कूल में साइंस और अंग्रेजी विषय के साथ पास होना
कक्षा 12 में 40% अंकों के साथ पास होना
शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें

UP GNM State Wise Seat Details 2024

UP GNM Training College ListSeat
School of Nursing UHM Hospital, Kanpur Nagar35
School of Nursing LLR Hospital, Kanpur Nagar67
School of Nursing UHM Hospital, Kanpur Nagar54
School of Nursing M.P. District Combined Hospital, Bareilly23
Nursing School SNMC, Agra58
School of Nursing Netaji Subhas Chandra Bose District Hospital, Gorakhpur50
School of Nursing Balrampur Hospital, Lucknow23
School of Nursing Balrampur Hospital, Lucknow66
School of Nursing Balrampur Hospital, Lucknow77
UP GNM College List

UP ANM State Wise Seat Details 2024

ANMTC Halwai Ki Bagichi Mathura Road Agra50
ANMTC Bannadeyi Aligarh50
ANMTC Ayodhya50
ANMTC District Hospital, Azamgarh50
ANMTC Near CMO Office Campus, Ballia50
ANMTC Naraini Banda50
ANMTC Fatehganj, Bareilly50
ANMTC Near CMO Office Campus, Basti50
ANMTC Nehtaur, Bijnor50
ANMTC TB Hospital Campus, Etawah50
ANMTC Fatehgarh, Farrukhabad50
ANMTC BRD Medical College, Gorakhpur50
ANMTC Pilkua Hapur50
ANMTC Karanjkala, Jaunpur50
ANMTC Moth Jhasi50
ANMTC Leprosy Hospital, Kanpur50
ANMTC District Women Hospital, Lakhimpur50
ANMTC Aliganj, Lucknow50
ANMTC Charkhari, Mohaba50
ANMTC District Hospital, Mainpuri50
ANMTC Near CMO Office Campus, Mathura50
ANMTC Near District Hospital, Merrut50
ANMTC Madhan Mirzapur50
ANMTC Near District Hospital, Moradabad50
ANMTC Kukra Block Muzzafarnagar50
ANMTC Amariya Philibhit50
ANMTC Soraon, Praygraj50
ANMTC Near CMO Office Campus, Raibareli50
ANMTC Milak Rampur50
ANMTC SVD Hospital Campus, Saharanpur50
ANMTC Near Eye Hospital, Sitapur50
ANMTC Near Reserve Police Line, Sultanpur50
ANMTC Bada Gaon Varanasi50
ANMTC Cholapur, Varanasi50
UP ANM College List

How to apply online for UP ANM GNM

सबसे पहले DGMHUP के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं लिंक नीचे दिया है।

  • अब नोटिफिकेशन में दिए गए सभी जानकारियां ध्यान पढ़ें।
  • अब Apply ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरकर संबंधित दस्तावेज और नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फार्म के लिए ऑनलाइन फीस शुल्क सबमिट करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ऑनलाइन आवेदन यहां से करें — Click Here

नोटिफिकेशन पढ़ें — ANM | GNM

Latest Job— Click Here

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment