UP Police Constable Cut off 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित किया गया है । परीक्षा को सफल बनाने के लिए रिक्रूटमेंट बोर्ड और प्रशासन में कड़ी मेहनत की है। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को अब एक्सपेक्टेड कट ऑफ को लेकर चिंता हो रही है। इस लेख के माध्यम से यूपी पुलिस कांस्टेबल एक्सपेक्टेड कट ऑफ बताई गई है।
UP Police Constable Cut off 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल एक्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को संपन्न हुई है। परीक्षा 5 दिनों में कुल 10 पारियों में आयोजित की गई है। क्योंकि परीक्षा कई पारियों में आयोजित की गई है । इसलिए परीक्षार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का नॉर्मलाइजेशन भी किया जाएगा ताकि सभी परियों को एक लेवल पर लाया जा सके इसलिए परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार UP Police Constable Cut off जानना चाहते हैं ।
हिंदी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा यूपी पुलिस एक्सपेक्टेड कट ऑफ को लेकर 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के बीच सर्वे किया है । हिंदुस्तान टाइम्स अखबार एनालिसिस के आधार पर UP Police expected Cut off मार्क्स नीचे टेबल में दिए गए हैं। यदि आपके भी मार्क्स इसी रेंज में आते हैं, तो आप यूपी पुलिस परीक्षा भर्ती की अगली प्रक्रिया यानी की दौड़ के लिए तैयारी शुरू कर दे। टेबल में बताया गया कट ऑफ स्कोर एक्सपेक्टेड मार्क्स हैं
UP Police Constable Cut off Marks
कैटिगरी | UP Police Expected Cut-off Marks (Out of 300) |
GEN | 185-195 |
OBC | 175-180 |
EWS | 172-178 |
SC | 150-155 |
ST | 115-120 |
Previous Year UP Police Cut-off Marks
कैटिगरी | UP Police Expected Cut-off Marks (Out of 300) |
GEN | 185.34 |
OBC | 172.32 |
SC | 145.39 |
ST | 114.19 |
यूपी पुलिस कट ऑफ को प्रभावित करने वाले बिंदु
- परीक्षा का 10 पारियों में आयोजित होना
- परीक्षा में 45 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का शामिल होना
- परीक्षा डिफिकल्टी लेवल के आधार पर
- पदों की संख्या के आधार पर
- अभ्यर्थी की कैटेगरी के अनुसार
- नॉर्मलाइजेशन रूल आदि
अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम का कट ऑफ जारी नहीं किया गया है, कट ऑफ मार्क्स रिजल्ट के साथ जारी किए जाएंगे । जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कट ऑफ अंक ज्यादा से ज्यादा प्राप्त उम्मीदवारों का न्यूनतम अंक होता है। यदि UP Police Constable Cut off से अधिक अंक प्राप्त करते हैं । तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा । कट ऑफ मार्क्स एक एवरेज मार्क्स होता है ।
क्योंकि इस बार उम्मीदवारों की संख्या और पदों की संख्या भी बहुत ज्यादा है, ऐसे में कट ऑफ बहुत अधिक नहीं जाएगा। जो भी अभ्यर्थी एक्सपेक्टेड कट ऑफ के आसपास अंक प्राप्त कर रहे हैं, वह आगे की प्रक्रिया यानी दौड़ शुरू कर दें।
UP Police Constable Cut off 2024 से संबंधित किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए आप हमसे व्हाट्सएप पर कांटेक्ट कर सकते हैं हम आपके सवाल और समस्या का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे — Click Here to ask your