UP Police Constable RE Exam cut off 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल का इतना जाएगा कट ऑफ

UP Police Constable RE Exam cut off 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पुनः परीक्षा 2024 का संभावित कट ऑफ इस प्रकार रह सकता है । यदि आपके इतने मार्क्स आ रहे हैं, तो आपका यूपी पुलिस कांस्टेबल पुनः परीक्षा 2024 में चयन होना निश्चित है। हमने नीचे कैटिगरी वाइज 5 लाख प्लस परीक्षार्थियों के एनालिसिस के आधार पर UP Police Constable cut off 2024 जारी किया है। जिसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं

uppbpb.gov Police Constable re exam cut off Marks 2024 – overview

परीक्षा भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस भारती और प्रोन्नति बोर्ड
(UPPBPB)
 परीक्षा का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी पुनः परीक्षा 2024
 पदनाम पुलिस कांस्टेबल
 पदों की संख्या60,244
 परीक्षा तिथि23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024
 नौकरी का प्रकार सरकारी नौकरी
 यूपी पुलिस परीक्षा संभावित कट ऑफ
 ऑफिशल वेबसाइटhttps://uppbpb.gov.in/
uppbpb.gov Police Constable re exam cut off Marks

UP Police Constable RE Exam cut off

UP Police Constable RE Exam Expected cut off 2024 कैटिगरी वाइज किस प्रकार हो सकता है-

 कैटिगरीExpected cut off (out of 300)
 सामान्य वर्ग (GEN)188-193
 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)173- 178
 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)172- 178
 अनुसूचित जाति (SC)144-149
 अनुसूचित जनजाति (ST)113-118
UP Police Constable RE Exam cut off 2014

UP Police Constable RE Exam cut off Marks

यूपी पुलिस कांस्टेबल पुनः परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के मध्य दो दो पारियों में आयोजित की गई थी । परीक्षा को कई परियों में आयोजित किए जाने की वजह से परीक्षा के रिजल्ट को सभी अभ्यर्थियों को सामान्य स्थिति पर लाने के लिए नॉर्मलाइजेशन भी किया जाएगा। ऐसे में जिस भी शिफ्ट का पेपर कठिन का उसे शिफ्ट के उम्मीदवारों को नॉर्मलाइजेशन में फायदा भी हो सकता है। हालांकि नॉर्मलाइजेशन में कठिन सेट वाले उम्मीदवारों को कितना फायदा होगा यह कह पाना अभी मुश्किल है।

See Sarvy of 5 Lakhs students for UP Police Constable RE Exam cut off 2024

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “UP Police Constable RE Exam cut off 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल का इतना जाएगा कट ऑफ”

Leave a comment