HSSC Commerce & Steno Group Recruitment: हरियाणा में 3134 पदों पर बंपर सरकारी भर्ती, विज्ञापन जारी

HSSC Commerce & Steno Group Recruitment हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमर्स समूह और स्टेनो समूह के 3,134 पदों पर सरकारी भर्ती के लिए विज्ञापन नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए विज्ञापन संख्या 07/2024 और 10/2024 एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किया गया है।

HSSC Commerce & Steno Group Recruitment

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप सी के अंतर्गत कॉमर्स ग्रुप और स्टेनो ग्रुप के कुल 3,114 रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञापन के लिए ऑनलाइन आमंत्रित किया गया है। हरियाणा कॉमर्स और स्टेनो ग्रुप के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को CET Group C पास होना चाहिए। HSSC Recruitment 2024 से संबंधित जानकारियां इस पोस्ट के माध्यम से दी गई है।

एचएसएससी कॉमर्स ग्रुप & स्टेनो ग्रुप भर्ती के लिए आवेदन तिथियां

 ऑनलाइन आवेदन शुरू — 21 जुलाई 2024

 आवेदन की अंतिम तिथि — 31 जुलाई 2024

 एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट करने की लास्ट डेट — 31 जुलाई 2024

 परीक्षा तिथि — नोटिफिकेशन के अनुसार

HSSC Commerce & Steno Group Recruitment Application Fees

हरियाणा स्टेनो और कॉमर्स ग्रुप के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस ₹0 है।

Haryana HSSC Various Post Recruitment 2024 Age limit

हरियाणा स्टेनो और कॉमर्स ग्रुप के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में एचएसएससी सरकारी भर्ती नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा संबंधी अधिक जानकारी के लिए HSSC Commerce & Steno Group Recruitment notification पढ़ें।

HSSC Various Post Recruitment – Vacancy Details

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा समूह C सरकारी भर्ती के 3134 पदों पर कॉमर्स ग्रुप और स्टेनो ग्रुप के विभिन्न पदों पर विज्ञापन भर्ती जारी किया है।

HSSC Vacancy NameHSSC Vacancy DetailsHSSC Eligibility details
कॉमर्स ग्रुप के विभिन्न पद1296HSSC Group C Exam Passed
Commerce Degree/Master Degree
Hindi/Sanskrit Subject in Matric Level
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें
स्टेनो ग्रुप के विभिन्न पद1838HSSC Group C Exam Passed
10+2 इंटरमीडिएट और स्टेनोग्राफर (Hindi/English पद अनुसार)
Hindi/Sanskrit Subject in Matric Level
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें
HSSC Recruitment 2024
HSSC Commerce & Steno Group Recruitment

HSSC Various Post Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

CET Group C, हरियाणा कॉमर्स और स्टेनो ग्रुप विभिन्न पद भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी को निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर HSSC Commerce & Steno Group Recruitment Notification को ध्यान से पढ़ ले।
  • अब apply online लिंक पर क्लिक करें।
  • अप्लाई ऑनलाइन के बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें।
  • अब अपना नवीनतम फोटो संबंधी दस्तावेज और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अब आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर दें।
  • आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

 नोटिफिकेशन यहां से पढ़ें — HSSC Commerce Group Notification | HSSC Steno Group Notification

ऑनलाइन आवेदन यहां से करें — Commerce Group | Steno Group

Latest Update — Click Here

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment