UP Police Constable Cut off 2024: इस बार जाएगी इतने नंबर तक यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की कट ऑफ

UP Police Constable Cut off 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 23 अगस्त से 31 अगस्त तक विभिन्न पारियों में आयोजित कराया गया है । यूपी पुलिस परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अब UP Police Constable expected cut off को लेकर उत्साहित हैं ।हिंदुस्तान टाइम्स अखबार की टीम द्वारा सभी परियों को मिलाकर 5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के सर्वे के अनुसार सभी कैटिगरी का UP Police expected cut off जारी किया है।

UP Police Constable Cut off 2024

यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो-दो पारियों में आयोजित किया गया है । परीक्षा में लगभग 45 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया है। अब परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के मन में UP Police Constable safe score को लेकर संशय से बना हुआ है । यूपी पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ कैटिगरी वाइज कितना जाएगा, इसका डिटेल एनालिसिस इस पोस्ट के माध्यम से दिया गया है।

UP Police Constable re-exam Cut off 2024 overview

 बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)
 परीक्षा का नाम यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा
 परिणाम पुलिस कांस्टेबल
 पदों की संख्या60244
पोस्ट टाइपUP Police Constable Cut off 2024
 परीक्षा तिथि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024
UP Police Constable Safe scoreCheck below
UP Police Constable Answer KeyDownload PDF
UP Police Constable re-exam Cut off

UP Police Constable Cut off को प्रभावित करने वाले कारक

 यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच कुल 10 पारियों में आयोजित की गई है । सभी परियों का लेवल अलग-अलग होने की वजह से मार्क्स का नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा । जिसकी वजह से कट ऑफ प्रभावित हो सकता है।

UP Police Constable Cut off 2024

यूपी पुलिस कांस्टेबल कट ऑफ 2024 कैटिगरी वाइज टेबल में दिया गया है।  जिस उम्मीदवार चेक कर सकते हैं। यह UP Police Constable Cut off 2024 एनालिसिस सभी 10 परियों के लगभग 5 लाख से अधिक उम्मीदवारों को मिलाकर की गई है। ध्यान रहे UP Police Constable Expected Cut off 2024 है, ना कि एक्चुअल । इसलिए पांच अंक ऊपर नीचे भी हो सकती है।

 कैटिगरीUP Police Constable Cut off (out of 300)
 सामान्य वर्ग (GEN)188-193 Marks
 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)173-178 Marks
 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)170-175 Marks
 अनुसूचित जाति (SC)142-147 Marks
 अनुसूचित जनजाति (ST)128-133 Marks
UP Police Constable Expected Cut off 2024

UP Police Constable Safe Score 2024

पिछली बार यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कम रिक्तियां और काम आवेदक थे । इसलिए स्कोर भी काम था ।लेकिन इस बार पिछली बार से बहुत ज्यादा पदों की संख्या भी हैं, और आवेदक भी बहुत ज्यादा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लगभग 50 लाख लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।इसलिए इस बार कट ऑफ पिछली भर्ती परीक्षा से ज्यादा जाएगा। क्योंकि अभ्यर्थियों के पास पढ़ाई के लिए 6 माह अतिरिक्त समय भी मिल गया है। 

UP Police Constable Cut off 2024 से संबंधित किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए आप हमसे व्हाट्सएप पर कांटेक्ट कर सकते हैं हम आपके सवाल और समस्या का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे — Click Here to ask your

Join Free WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment